Nov 11, 2024

क्या आप जानते हैं कोरियन पॉप स्टार ग्रुप BTS के मेंबर्स के असली नाम?

Archana Keshri

दुनियाभर में मशहूर साउथ कोरियन बॉय बैंड BTS ने अपने संगीत, डांस और स्टाइल से लाखों फैंस का दिल जीता है। यह बैंड एक के बाद एक सुपरहिट गाने दे रहा है।

Source: @bts.bighitofficial/instagram

BTS 7 लड़कों का ग्रुप है जिसे बैंग्टन बॉयज के नाम से भी जाना जाता है। यह ग्रुप अपने सॉन्ग और परफॉर्मेंस के अलावा अपने लुक्स, ड्रेसिंग स्टाइल और हेयर स्टाइल को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं।

Source: @bts.bighitofficial/instagram

लेकिन क्या आप जानते हैं कि BTS के हर सदस्य का एक असली नाम है, जो उनके स्टेज नाम से अलग है? चलिए जानते हैं BTS के सभी सात सदस्यों के असली नाम।

Source: @bts.bighitofficial/instagram

Suga का असली नाम मिन यूं-गी (Min Yoon-gi) है।

Source: @agustd/instagram

J-Hope का असली नाम जंग हो-सोक (Jung Ho-seok) है।

Source: @uarmyhope/instagram

RM का असली नाम किम नाम-जून (Kim Nam-joon) है।

Source: @rkive/instagram

V का असली नाम किम ते-ह्युंग (Kim Tae-hyung) है।

Source: @thv/instagram

Jimin का असली नाम पार्क जी-मिन (Park Ji-min) है।

Source: @j.m/instagram

Jin का असली नाम किम सियोक-जिन (Kim Seok-jin) है।

Source: @jin/instagram

Jungkook का असली नाम जियॉन जंग-कुक (Jeon Jung-kook) है।

Source: @jungkook_bighitentertainment/instagram

ढोल की थाप पर पति संग झूमी सुरभि ज्योति, हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें आई सामने