Jan 09, 2026

इन फिल्मों का क्लाइमेक्स देख दिमाग हो जाएगा सुन्न, अंत में है ऐसा ट्विस्ट कि पूरी फिल्म दोबारा देखने का करेगा मन

Archana Keshri

गॉन गर्ल (Gone Girl)

एक परफेक्ट शादी अचानक मीडिया ट्रायल में बदल जाती है, जब पत्नी रहस्यमय तरीके से गायब हो जाती है। जैसे-जैसे परतें खुलती हैं, रिश्तों का काला सच सामने आता है। फिल्म का ट्विस्ट आज भी सबसे चर्चित प्लॉट ट्विस्ट में गिना जाता है।

Source: Still From Film

द लॉफ्ट (The Loft)

पांच दोस्त एक सीक्रेट अपार्टमेंट शेयर करते हैं, लेकिन वहां एक लाश मिलने के बाद दोस्ती शक और डर में बदल जाती है। हर किरदार पर शक होता है और अंत में आने वाला ट्विस्ट सबको हैरान कर देता है।

Source: Still From Film

द इनविज़िबल गेस्ट (The Invisible Guest)

एक मर्डर केस, जिसमें हर सच के पीछे एक और झूठ छिपा है। कोर्टरूम ड्रामा और सस्पेंस से भरी इस फिल्म का क्लाइमेक्स दिमाग घुमा देता है।

Source: Still From Film

मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस (Murder on the Orient Express)

एक आलीशान ट्रेन में हुई हत्या की जांच करते हैं मशहूर डिटेक्टिव हरक्यूल पायरो। हर यात्री के पास कुछ छुपाने को है और आखिर में सामने आने वाला सच पूरी कहानी पलट देता है।

Source: Still From Film

इन फिल्मों का क्लाइमेक्स देख दिमाग हो जाएगा सुन्न, अंत में है ऐसा ट्विस्ट कि पूरी फिल्म दोबारा देखने का करेगा मन

Source: Still From Film

द गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl on the Train)

एक अनरिलायबल विटनेस, टूटी हुई यादें और अपराध की गुत्थी। शराब की लत और मानसिक उलझन के बीच छिपा सच धीरे-धीरे सामने आता है और अंत में फिल्म बड़ा झटका देती है।

Source: Still From Film

शटर आइलैंड (Shutter Island)

एक यूएस मार्शल मानसिक अस्पताल की जांच करने आता है, लेकिन असली रहस्य उसके अपने दिमाग के अंदर छिपा होता है। फिल्म का एंडिंग ट्विस्ट सिनेमा इतिहास के सबसे चर्चित ट्विस्ट्स में से एक है।

Source: Still From Film

कुछ फिल्में सिर्फ कहानी नहीं सुनातीं, बल्कि दर्शकों के दिमाग के साथ खेल जाती हैं। क्रेडिट रोल होने के बाद भी उनके सीन, ट्विस्ट और खुलासे लंबे समय तक सोचने पर मजबूर कर देते हैं। ये वो फिल्में हैं जिनका प्लॉट ट्विस्ट सब कुछ बदल देता है और कहानी को बिल्कुल नए नजरिए से देखने पर मजबूर करता है। अगर आपको सस्पेंस, थ्रिल और चौंकाने वाले खुलासों वाली फिल्में पसंद हैं, तो ये लिस्ट आपके लिए है।

Source: Still From Film

मिराज (Mirage)

एक समय की गड़बड़ी के जरिए महिला अतीत बदल देती है, लेकिन जब वह वर्तमान में जागती है तो उसकी दुनिया पूरी तरह बदल चुकी होती है। टाइम ट्रैवल और थ्रिल का यह मेल दर्शकों को चौंका देता है।

Source: Still From Film

2025 में Netflix पर सबसे ज्यादा पसंद किए गए ये 8 शो, जिन्होंने दर्शकों को स्क्रीन से हटने नहीं दिया