Feb 05, 2024

दीपिका-कृति सेनन से भी लंबी हैं ये बंगाली बाला! हर अदा है कातिल

राहुल यादव

विद्युत जामवाल फिल्म 'क्रैक' को लेकर चर्चा में हैं। इसके जरिए एक्टर अर्जुन रामपाल के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं। फिल्म को 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

Source: rukmini maitra/insta

इसी कड़ी में फिल्म से एक गाना 'सीधा सा छोरा और शहर की छोरी...' रिलीज किया गया है, जिसमें उनके साथ बंगाली बाला रुक्मिणी मैत्रा ने परफॉर्मे किया है। इस गाने में एक्ट्रेस की अदाओं को काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में आपको उनके बारे में बता रहे हैं।

Source: rukmini maitra/insta

रुक्मिणी मैत्रा बंगाली एक्ट्रेस और बंगाली सेंसेशन हैं। वो फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती हैं। फैंस उनकी अदाओं को देख दिल हार जाते हैं।

Source: rukmini maitra/insta

रुक्मिणी की यूथ के बीच काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनका जन्म कोलकाता में हुआ है। उन्होंने बतौर मॉडल 13 साल की उम्र में ही करियर शुरू कर दिया था। वो कई बंगाली प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुकी हैं।

Source: rukmini maitra/insta

बंगाली बाला रुक्मिणी ने कई ब्रैंड्स के विज्ञापनों में भी काम किया है। इसमें टाटा टी, फेमिना, रॉयल स्टैग और ज्वैलरी जैसे विज्ञापन शामिल हैं।

Source: rukmini maitra/insta

रुक्मिणी मैत्रा ने हिंदी में करियर की शुरुआत फिल्म 'चैंप' से की थी। इसके बाद वो 'कॉकपिट', 'कबीर', 'किडनैप' और 'पासवर्ड' जैसी फिल्मों में नजर आईं। इसके अलावा वो विद्युत जामवाल के साथ 'सनक' में भी नजर आ चुकी हैं।

Source: rukmini maitra/insta

इतना ही नहीं रुक्मिणी मैत्रा अपनी लंबी हाइट के लिए भी जानी जाती हैं। माना जाता है कि वो दीपिका पादुकोण और कृति सेनन से भी लंबी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी हाइट 180 सेंटिमीटर है।

Source: rukmini maitra/insta

अब रुक्मिणी अपने नए गाने और फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। फैंस उन्हें विद्युत के साथ दूसरी बार स्क्रीन शेयर करते हुए देखने के लिए बेताब हैं।

Source: rukmini maitra/insta

7 फिल्में, 4 फ्लॉप और 3 रहीं हिट, जब ऐश्वर्या संग अभिषेक बच्चन ने किया काम