Dec 02, 2024
बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर के पीक पर रहते हुए फिल्मों को अलविदा कह दिया। कुछ ने अपने पर्सनल लाइफ के कारण तो कुछ ने आध्यात्मिक राह अपनाने के लिए इंडस्ट्री छोड़ दी। हाल ही में, '12वीं फेल' के विक्रांत मैसी ने भी 37 साल की उम्र में रिटायरमेंट की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया।
Source: @vikrantmassey/instagram
2025 में उनकी आखिरी फिल्में यार जिगरी’, ‘TME’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ रिलीज होंगी। वैसे उनसे पहले भी कई सितारे कम उम्र में ही बॉलीवुड से रिटायर हो चुके हैं। चलिए जानते हैं ऐसे ही सितारों के बारे में।
Source: @vikrantmassey/instagram
सना खान ने सलमान खान के साथ 'जय हो' जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन 2020 में इस्लाम के रास्ते पर चलते हुए उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया। शादी के बाद उन्होंने कहा कि वह अपनी जिंदगी अल्लाह की राह में बिताना चाहती हैं। उनकी आखिरी प्रोजेक्ट वेब सीरीज 'Special OPS' थी।
Source: @sanakhaan21/instagram
'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' जैसी सुपरहिट फिल्मों से नाम कमाने वाली जायरा वसीम ने महज 19 साल की उम्र में इंडस्ट्री छोड़ दी। 2019 में उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री उनके धार्मिक विश्वासों से मेल नहीं खाती। उनकी आखिरी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' थी।
Source: @zairawasim_.official/instagram
असिन ने 'गजनी' जैसी सुपरहिट फिल्म में काम किया। लेकिन 2015 में उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया। 2016 में राहुल शर्मा से शादी के बाद उन्होंने पूरी तरह से इंडस्ट्री छोड़ दी। उनकी आखिरी फिल्म 'All Is Well' थी।
Source: @simply.asin/instagram
2005 में बॉलीवुड में कदम रखने वाली तनुश्री दत्ता ने 2010 में इंडस्ट्री छोड़ दी। 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर हुए सेक्शुअल हैरेसमेंट के कारण उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कहने का फैसला किया। उनकी आखिरी फिल्म 'हमने ने ली है...शपथ' थी।
Source: @iamtanushreeduttaofficial/instagram
साहिल खान ने 2001 में 'स्टाइल' फिल्म से डेब्यू किया। हालांकि, 2010 में 34 साल की उम्र में उन्होंने बॉलीवुड छोड़कर बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस इंडस्ट्री में कदम रखा। उनकी आखिरी फिल्म 'Ramaa: The Saviour' थी। @sahilkhan/instagram)
Source: @sahilkhan/instagram
'होगी प्यार की जीत' और 'बादल' जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली मयूरी कांगो ने 2009 में बॉलीवुड को छोड़ दिया। शादी के बाद वह न्यूयॉर्क शिफ्ट हो गईं। उनकी आखिरी फिल्म 'Kashmir Hamara Hai' थी।
राजेश खन्ना की बेटी और ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी खन्ना ने 2004 में फिल्मों को अलविदा कह दिया। शादी के बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी। उनकी आखिरी फिल्म 'Chameli' थी।
ट्विंकल खन्ना ने 2001 में अक्षय कुमार से शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली। 'लव के लिए कुछ भी करेगा' उनकी आखिरी फिल्म थी। बाद में उन्होंने लेखन और इंटीरियर डिज़ाइनिंग में करियर बनाया।
Source: @twinklerkhanna/instagram
80 और 90 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री ने 1999 में इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। शादी के बाद वह अमेरिका शिफ्ट हो गईं। उनकी आखिरी फिल्म 'Do Rahain' थी।
Source: @iammeenakshiseshadri/instagram
‘सिंघम अगेन’ से ‘तनाव 2’ तक, दिसंबर में OTT पर रिलीज हो रही है ये फिल्में-वेब सीरीज