सुष्मिता सेन से पहले इन 5 एक्ट्रेसेस को कहा गया था ‘GOLD DIGGER’

Source: sushmitasen4/insta

Source: lalitkmodi/insta

सुष्मिता-ललित लव अफेयर

जब से सुष्मिता सेन और ललित मोदी के लव अफेयर की खबर सामने आई है तब से लोगों ने सुष्मिता को ‘गोल्ड डिगर’ कहकर पुकारना शुरु कर दिया है। हांलाकि, सुष्मिता से पहले भी बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेसेस को ‘गोल्ड डिगर’ का टैग दिया गया है।

Source: balanvidya/insta

विद्या बालन

बॉलीवुड की ‘डर्टी गर्ल’ विद्या बालन ने जब यूटीवी मोशन पिक्चर्स के सीईओ और द वॉल्ट डिज्नी कंपनी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की तो लोगों ने उन्हें भी ‘गोल्ड डिगर’ बताया।

Source: theshilpashetty/insta

शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी ने जब 2009में लगभग सालभर छोटे बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी, तब लोगों ने उन्हें ‘गोल्ड डिगर’कहना शुरू कर दिया था, क्योंकि शिल्पा उम्र में राज से बड़ी हैं।

Source: therealkarismakapoor/insta

करिश्मा कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने जब 2003में बिजनेसमैन और सोना कॉम्स्टर के चेयरमैन संजय कपूर से शादी की थी, तब उन्हें भी गोल्ल्ड डिगर का टैग दिया गया था। संजय कपूर से शादी कर करिश्मा उनकी दूसरी पत्नी बनी थीं।

Source: iamjuhichawla/insta

जूही चावला

बॉलीवुड डीवा जूही चावला ने 1995में जब बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की तो लोग उन्हें गोल्ड डिगर कहने लगे थे। दरअसल, जय मेहता उम्र में जय जूही से लगभग 7 साल बड़े हैं और जूही उनकी दूसरी पत्नी बनीं।

Source: sridevi.kapoor/insta

श्रीदेवी

दिवंगत श्रीदेवी को भी गोल्ड डिगर का टैग मिला था, क्योंकि उन्होंने शादीशुदा बोनी कपूर से दूसरी शादी की थी। बोनी उम्र में श्रीदेवी से लगभग 8 साल बड़े थे और दिखने में भी उतने अच्छे नहीं थे।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

कैसेनोवा और चीटर इमेज पर ये क्या बोल गए ‘शमशेरा’ रणबीर कपूर