Source: realpz/insta
Source: kanik4kapoor/insta
बॉलीवुड की ‘बेबी डॉल’ सिंगर कनिका कपूर ने 43 साल की उम्र में दूसरी शादी रचा ली है। सिर्फ कनिका कपूर ही नहीं ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने 40 साल की उम्र हो जाने के बाद सात फेरे लिए हैं।
Source: farahkhankunder/insta
बॉलीवुड कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान ने साल 2004 में 40 साल की उम्र में शादी कर ली और बाद में तीन बच्चों को जन्म दिया।
Source: realpz/insta
बॉलीवड की ‘डिंपल गर्ल’ प्रीति जिंटा ने 41 साल की उम्र में बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी रचाई।
Source: urmilamatondkarofficial/insta
बॉलीवुड की ‘रंगीला गर्ल’ उर्मिला मातोंडकर ने 42 की उम्र में साल 2016 में कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी।
Source: neena_gupta/insta
डायरेक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर नीना गुप्ता ने 49 साल की उम्र में दिल्ली के सीए विवेक मेहरा से शादी की है। इनकी शादी साल 2008 में हुई थी।
Source: suhasinimulay/insta
साल 2011 में सुहासिनी ने 60 साल की उम्र में अतुल गुर्टु से शादी रचाई। इस उम्र में शादी करके इन्होंने दुनिया को ये समझा दिया कि इंसान किसी भी उम्र में प्यार और शादी कर सकता है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें