Jan 21, 2023
Priya Sinha
Source: rakhisawant2511/insta
Source: _sherlynchopra_/insta
लोकप्रिय टीवी शो अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली बिग बॉस सीजन 1 में नजर आ चुकी हैं। इस शो के दौरान रुपाली ने राखी को थर्ड ग्रेड हीरोइन बुलाया था, जिसको लेकर दोनों में काफी झगड़ा भी हुआ था।
Source: rupaliganguly/insta
बिग बॉस के सीजन 14 में जैस्मिन भसीन ने राखी सावंत की बॉडी शेमिंग की थी और इसके बाद दोनों में काफी झगड़ा हुआ था।
Source: jasminbhasin2806/insta
बिग बॉस के सीजन 14 में राहुल महाजन ने राखी सावंत को घटिया सिलेब्रिटी बोला था।
Source: therahulmahajan/insta
बिग बॉस सीजन 14 में राखी और रुबीना के बीच हुई लड़ाई आज भी सबको याद है। राखी ने रुबीना के पति अभिनव शुक्ला को लेकर बहुत कुछ कहा था।
Source: rubinadilaik/insta
मीटू आंदोलन के दौरान राखी सावंत ने एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता पर ड्रग्स लेने और झूठ बोलने का आरोप लगाया था, जिसके बाद तनुश्री ने राखी पर मानहानि का केस दर्ज कराया था।
Source: iamtanushreeduttaofficial/insta