Feb 18, 2024

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी से पहले इन स्टार्स ने की थी गोवा में शादी

Archana Keshri

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अगले हफ्ते बुधवार 21 फरवरी को गोवा में शादी करने जा रहे हैं। दोनों की प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी हैं।

Source: @rakulpreet/instagram

रकुल और जैकी से पहले कई स्टार्स ने भी गोवा में शादी की थी। चलिए जानते हैं इन सभी जोड़ियों के बारे में।

Source: @rakulpreet/instagram

अभिषेक पाठक और शिवालिका

अभिषेक पाठक ने 9 फरवरी 2023 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिवालिका ओबरॉय से गोवा में शादी रचाई थी।

Source: @abhishekpathakk/instagram

मौनी रॉय और सूरज नांबियार

मौनी रॉय और सूरज नांबियार 27 जनवरी 2022 को गोवा में शादी के बंधन में बंधे थे।

Source: @imouniroy/instagram

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने 3 दिसंबर 2017 को गोवा में शादी की थी।

Source: @bharti.laughterqueen/instagram

अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी

अनीता हसनंदानी ने साल 14 अक्टूबर 2013 में कॉर्पोरेट प्रोफेशनल रोहित रेड्डी से गोवा में शादी की थी।

Source: @anitahassanandani/instagram

सनाया ईरानी और मोहित सहगल

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सनाया ईरानी और एक्टर मोहित सहगल ने 25 जनवरी 2016 को गोवा के बीच पर सात फेरे लिए थे।

Source: @sanayairani/instagram

लारा दत्ता और महेश भूपति

लारा दत्ता और महेश भूपति की शादी 16 फरवरी 2011 को गोवा में हुई थी।

Source: @larabhupathi/instagram

‘शादी कर लूं लेकिन…’, दुल्हन बनेंगी 19 साल की एक्ट्रेस?