Feb 18, 2024
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अगले हफ्ते बुधवार 21 फरवरी को गोवा में शादी करने जा रहे हैं। दोनों की प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी हैं।
Source: @rakulpreet/instagram
रकुल और जैकी से पहले कई स्टार्स ने भी गोवा में शादी की थी। चलिए जानते हैं इन सभी जोड़ियों के बारे में।
Source: @rakulpreet/instagram
अभिषेक पाठक ने 9 फरवरी 2023 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिवालिका ओबरॉय से गोवा में शादी रचाई थी।
Source: @abhishekpathakk/instagram
मौनी रॉय और सूरज नांबियार 27 जनवरी 2022 को गोवा में शादी के बंधन में बंधे थे।
Source: @imouniroy/instagram
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने 3 दिसंबर 2017 को गोवा में शादी की थी।
Source: @bharti.laughterqueen/instagram
अनीता हसनंदानी ने साल 14 अक्टूबर 2013 में कॉर्पोरेट प्रोफेशनल रोहित रेड्डी से गोवा में शादी की थी।
Source: @anitahassanandani/instagram
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सनाया ईरानी और एक्टर मोहित सहगल ने 25 जनवरी 2016 को गोवा के बीच पर सात फेरे लिए थे।
Source: @sanayairani/instagram
लारा दत्ता और महेश भूपति की शादी 16 फरवरी 2011 को गोवा में हुई थी।
Source: @larabhupathi/instagram
‘शादी कर लूं लेकिन…’, दुल्हन बनेंगी 19 साल की एक्ट्रेस?