Mar 06, 2024

राधिका मदान ही नहीं, पहले ये स्टार्स भी बदल चुके अपने नाम की स्पेलिंग

राहुल यादव

राधिका मदान ने अपने नाम की स्पेलिंग में एक्स्ट्रा 'K' जोड़ लिया है। लेकिन, ऐसा करने वाली वो इंडस्ट्री की कोई पहली हीरोइन नहीं हैं। उनसे पहले अजय देवगन जैसे स्टार्स ऐसा कर चुके हैं। ऐसे में आपको उन सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं...

Source: Radhika Madan/Insta

अजय देवगन

अजय देवगन ने अपने नाम को पहले Ajay Devgan लिखा करते थे लेकिन बाद में उन्होंने इसे Ajay Devgn कर लिया। एक्टर ने अपने नाम से 'A' हटा दिया।

Source: Ajay Devgn/Insta

नुसरत भरूचा

नुसरत भरूचा ने Nushrat Bharucha में 'T' 'R' और 'C' को जोड़ा है, जिसके बाद उनका नाम Nushratt Bharuccha हो गया है।

Source: Nushrrat Bharrucha/Insta

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर के नाम पहले Karishma Kapoor लिखा जाता था, जिसे एक्ट्रेस ने बदलकर Karisma Kapoor कर लिया। उन्होंने अपने नाम से 'H' हटा दिया।

Source: Karismakapoor/Insta

रितेश देशमुख

रितेश देशमुख ने अपने नाम में 'I' जोड़ा है। उनका नाम की स्पेलिंग Ritesh Deshmukh थी, जिसे बदलकर Riteish Deshmukh कर लिया।

Source: Riteish Deshmukh/insta

सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी ने Sunil Shetty को बदलकर Suniel Shetty कर लिया है।

Source: Suniel Shetty/insta

रानी मुखर्जी

वहीं, रानी मुखर्जी को पहले Rani Mukherji लिखा जाता था, जिसे उन्होंने Rani Mukerji कर लिया है।

Source: Rani Mukerji/Insta

आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना ने जब अपना करियर शुरू किया तो नाम बदला था। पहले वो Ayushman Khurana लिखते थे, जिसे बाद में उन्होंने Ayushmann Khurrana कर लिया था।

Source: Ayushmann Khurrana/Insta

राम चरण की कम बजट वाली ये 7 फिल्में बॉक्स ऑफिस मचा चुकी हैं धमाल