Apr 26, 2023Vivek Yadav
Source:@actorprabhas/Insta
फिल्म 'आदिपुरुष' में साउथ सुपरस्टार एक्टर प्रभास भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं। ऐसे में जानते हैं उन साउथ स्टार्स के बारे में जो पर्दे पर भगवान राम की भूमिका में नजर आ चुके हैं।
Source:@actorprabhas/Insta
फिल्म 'आदिपुरुष' में प्रभास भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं। ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म का बजट लगभग 600 करोड़ है। 'आदिपुरुष' इस साल जून में रिलीज हो सकती है।
प्रभास
Source:@actorprabhas/Insta
सीनियर एनटीआर फिल्म 'भूकैलाश' में भगवान राम बने थे। इसके साथ ही वो इसी फिल्म में भगवान कृष्ण, कर्ण और रावण का भी किरदार निभा चुके हैं।
सीनियर एनटीआर
Source:Nandamuri Taraka Rama Rao/FB
80 और 90 के दशक के सुपरस्टार अभिनेता शोभन बाबू ने 1972 में रिलीज़ हुई 'संपूर्ण रामायणम' फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभाई थी। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी।
शोभन बाबू
Source:Shoban Babu/FB
बापू गरु द्वारा निर्देशित फिल्म 'श्री रामराज्यम' फिल्म में बालकृष्ण ने भगवान राम की भूमिका निभाई, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।
नंदामुरी बालकृष्ण
Source:@balayyababu_official/Insta
साउथ एक्टर श्रीकांत ने कोडी रामकृष्ण द्वारा निर्देशित फिल्म 'देवुल्लू' में भगवान राम की भूमिका निभाई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
श्रीकांत
Source:Srikanth Meka/FB
जूनियर एनटीआर ने अपना फिल्मी करियर 'बलरामायणम' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था। इसी फिल्म में वो भगवान राम बने थे। उनके किरदार की खूब तारीफ हुई थी।
जूनियर एनटीआर
Source:@jrntr/Insta
साल 1978 में टीवी सीरियल 'रामायण' में अरुण गोविल भगवान राम बने थे। रामानंद सागर द्वारा निर्देशित 'रामायण' उस दौर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला धारावाहिक बन गया था।
अरुण गोविल
Source:Indian Express
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें