कियारा-सिद्धार्थ की शादी में है नो फोन पॉलिसी! यहां जानें बॉलीवुड के ऐसे 7 स्टार्स के बारे में जो ले चुके हैं हाई सिक्योरिटी में सात फेरे

Source: thesouthafricandesi/insta

Feb 07, 2023

Priya Sinha

बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी आज राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में होने जा रही है।

Source: bollywoodsitaarey/insta

सिद्धार्थ-कियारा की ग्रैंड वेडिंग में नो फोन पॉलिसी को अपनाया गया है। ऐसे में यहां जानें इन 7 स्टार्स के बारे में जिन्होंने सिड-कियारा की तरह लिए हाई सिक्योरिटी में सात फेरे –

Source: mzbollywood/insta

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी हाई सिक्योरिटी में हुई थी। दिलचस्प बात ये है कि इन दोनों की भी शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर में हुई थी।

Source: katrinakaif/insta

कटरीना कैफ–विक्की कौशल

‘पठान गर्ल’ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी में आए सभी मेहमानों से सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने से मना किया गया था।

Source: deepikapadukone/insta

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह

बॉलीवुड के ‘पावर कपल’ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में 200 बाउंसर सुरक्षा में लगे हुए थे।

Source: aliaabhatt/insta

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की शादी में भी होटल स्टॉफ और फोटोग्राफर्स से नॉन डिस्क्लोज अग्रीमेंट साइन करवाया था।

Source: anushkasharma/insta

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली

बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी में भी नो फोन पॉलिसी थी।

Source: priyankachopra/insta

प्रियंका चोपड़ा – निक जोनस

बॉलीवुड ‘हंक’ वरुण धवन और नताशा दलाल ने भी अपनी शादी नो फोन पॉलिसी रखी थी।

Source: varundvn/insta

वरुण धवन-नताशा दलाल

एक्टर सुनिल शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी में भी हाई सिक्योरिटी का पूरा इंतजाम था। मीडिया तक को एंट्री नहीं मिली थीं।

Source: athiyashetty/insta

अथिया शेट्टी-केएल राहुल