'जयेशभाई जोरदार' फ्लॉप होने से पहले रणवीर सिंह की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई थी धूम

Source: ranveersingh/insta

Source: ranveersingh/insta

'जयेशभाई जोरदार' हुई फ्लॉप

रणवीर सिंह की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई और बुरी तरह फ्लॉप हो गई है। चलिए एक नजर रणवीर की उन फिल्मों पर डालते हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा था।

Source: ranveersingh/insta

बैंड बाजा बारात

रणवीर सिंह की डेब्यू फिल्म 'बैंड बाजा बारात' साल 2010 की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी।

Source: ranveersingh/insta

राम-लीला

साल 2013 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म राम-लीला ने 116.33 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था।

Source: ranveersingh/insta

बाजीराव-मस्तानी

'बाजीराव-मस्तानी' को पहले भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी पर ये फिल्म भी सुपरहिट हुई थी।

Source: ranveersingh/insta

पद्मवात

रणवीर सिंह स्टारर 'पद्मवात' बॉक्स ऑफिस पर 300.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी और इसके साथ ही फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

Source: ranveersingh/insta

सिम्बा

रणवीर सिंह की फिल्म 'सिम्बा' ने 240.31 करोड़ की कमाई की और ब्लॉकबस्टर बनी।

Source: ranveersingh/insta

गली बॉय

रणवीर सिंह की 'गली बॉय' ने देशभर में 140.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और सुपरहिट हुई थी।