May 14, 2024

जैकी श्रॉफ से पहले ये एक्टर भी कोर्ट से मांग चुके हैं पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा, जानिए क्या है ये?

Archana Keshri

हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ ने अपने पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी से जुड़े राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में मुकदमा दायर किया है।

Source: Jackie Shroff/Facebook

उनकी सहमति के बिना उनके नाम, फोटो, आवाज और 'भिडू' शब्द का इस्तेमाल करने वाली विभिन्न संस्थाओं के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है।

Source: Jackie Shroff/Facebook

एक्टर ने अपने नाम (जैकी श्रॉफ, जैकी, भिड़ू आदि), तस्वीरें, आवाज के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व के अन्य पहलुओं के दुरुपयोग पर रोक लगाने की मांग की है।

Source: Jackie Shroff/Facebook

बता दें, कई कलाकार जैकी श्रॉफ की मिमिक्री करते हुए खासतौर पर भिड़ू शब्द का इस्तेमाल करते हैं। उन पर मीम्स बनाए जाते हैं और उनके स्टाइल को कॉपी करके फनी अंदाज में पेश किया जाता है।

Source: Jackie Shroff/Facebook

लेकिन अब एक्टर ने अपनी अर्जी में कहा कि उनकी सहमति के बिना उनके नाम, फोटो, आवाज और शब्द भिड़ू का उपयोग करने से रोका जाए। इस मामले में पूरी सुनवाई 15 मई को होगी।

Source: Jackie Shroff/Facebook

जैकी श्रॉफ से पहले साल 2022 में अमिताभ बच्चन और साल 2023 में अनिल कपूर ने भी अपने राइट्स को लेकर याचिका दाखिल कराया था। जिसमें उन्होंने मांग की थी कि उनकी तस्वीर, नाम, आवाज और पर्सनैलिटी का इस्तेमाल उनकी इजाजत के बिना न किया जाए।

Source: Amitabh Bachchan/Facebook

उनका कहना था कि कई संस्थाएं, लोग और विज्ञापनों में उनकी इजाजत के बिना इन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे उनकी रेप्यूटेशन भी खराब होती है। इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा के लिए अंतरिम आदेश जारी किया था।

Source: Anil S Kapoor/Facebook

क्या होता है पर्सनैलिटी राइट्स?

पर्सनैलिटी राइट्स व्यक्ति की पर्सनैलिटी से जुड़े हैं। अगर किसी मशहूर शख्सियत को लगता है कि उसकी विशेषता का गैर जरूरी इस्तेमाल हो रहा है या हो सकता है तो वो इसके तहत रजिस्टर करवा सकता है।

Source: Amitabh Bachchan/Facebook

बता दें, पर्सनैलिटी राईट की रक्षा के लिये भारत के संविधान में अनुच्छेद 21 है जो गोपनीयता और निजता के अधिकार से संबंधित है। इसके अलावा पर्सनैलिटी राईट की रक्षा करने वाले अन्य वैधानिक प्रावधानों में कॉपीराइट अधिनियम, 1957 भी शामिल है।

Source: Anil S Kapoor/Facebook

मलाइका अरोड़ा ने मांगा गिफ्ट, बेटे अरहान ने बेच दिए एक्ट्रेस के कपड़े