Gadar 2 से पहले ये इन फिल्में ने भी बनाया मेकर्स को मालामाल

Aug 20, 2023Vivek Yadav

Source:@iamsunnydeol/Insta

Source:@iamsunnydeol/Insta

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' को 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। ऐसे में जानते हैं गदर 2 से पहले उन फिल्मों के बारे में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन किया।

Source:@iamsrk/Insta

पठान: गदर 2 से पहले शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था। फिल्म ने दुनिया भर में 1000 करोड़ से ज्यादे की कमाई की थी।

Source:SS Rajamouli/FB

बाहुबली 2: प्रभास स्टारर फिल्म बाहुबली 2 ने वर्ल्डवाइड 1700 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था।

Source:@amirkhanactor_/Insta

दंगल: आमिर खान की इस फिल्म ने सिर्फ इंडिया में 538 करोड़ और वर्ल्ड वाइड 2000 करोड़ से भी ज्यादे का कलेक्शन किया था।

Source:Rajkumar Hirani/FB

संजू: रणबीर कपूर की फिल्म संजू ने भी करीब 586.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

Source:Tiger Zinda Hai/FB

टाइगर जिंदा है: सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर जिंदा है का दुनिया भर में कलेक्शन 500 करोड़ से ज्यादा का था।

Source:SS Rajamouli/FB

आरआरआर: राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा किया था।

Source:K.G.F chapter 2 offical/FB

केजीएफ 2: यश की इस फिल्म ने 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें