अथिया शेट्टी से पहले इन 5 एक्ट्रेसेस ने शादी के दिन लाल छोड़ चुने पेस्टल शेड्स

Source: athiyashetty/insta

Jan 29, 2023

Priya Sinha

बॉलीवुड की ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने शादी में लाल रंग के जोड़े को छोड़ पेस्टल शेड्स के लहंगे को पहनकर एक नया ट्रेंड सेट कर रही हैं, यहां जानें इस लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल –

Source: anushkasharma/insta

हाल ही में शादी के बंधन में बंधीं एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने चिकनकारी वर्क वाला पेस्टल पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वे बला की खूबसूरत लग रही थीं।

Source: athiyashetty/insta

अथिया शेट्टी

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी शादी में हाथ से बुनी हुई पेस्टल लाइट गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी। इस जोड़े में वो किसी हुस्न परी से कम नहीं लग रही थी।

Source: aliaabhatt/insta

आलिया भट्ट

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी अपनी शादी में पेस्टल पिंक कलर की फ्लोरल एम्ब्राइडरी लहंगे को कैरी किया था।

Source: anushkasharma/insta

अनुष्का शर्मा

एक्ट्रेस नेहा धुपिया ने अपनी शादी में पेस्टल पिंक कलर का लहंगा पहना था जिसमें वे बेहद गॉर्जियस लग रही थी।

Source: nehadhupia/insta

नेहा धुपिया

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी अपनी शादी में पेस्टल पिंक कलर का लहंगा पहना था।

Source: its_nehakakkar3/insta

नेहा कक्कड़