Dec 25, 2023 Priya Sinha

(Source: arbaazkhanofficial/insta)

अरबाज खान से पहले इन एक्टर्स ने भी सस्ते में निपटाई अपनी शादी

(Source: arbaazkhanofficial/insta)

सलमान खान के भाई और बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता अरबाज खान ने दूसरी शादी रचा ली है।

(Source: Social Media)

अरबाज ने अपने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान संग सादगी भरे अंदाज में शादी की है।

(Source: Social Media)

चलिए बताते हैं अरबाज से पहले और किन एक्टर्स ने सस्ते में निपटाई अपनी शादी –

(Source: yamigautam/insta)

यामी गौतम ने फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर संग चुपके से शादी कर सबको चौंका दिया था।

(Source: amrita_rao_insta/insta)

अमृता राव ने अपनी शादी को सादगी भरी रख सबका दिल जीत लिया था।

(Source: divyakhoslakumar/insta)

एक्ट्रेस दिव्या खोसला ने भूषण कुमार से शादी वैष्णो देवी मंदिर में की थी।

(Source: boney.kapoor/insta)

एक्ट्रेस श्रीदेवी ने बोनी कपूर संग शादी एक मंदिर में सादगी भरे अंदाज में की थी।

(Source: ishidutta/insta)

टीवी के पावर कपल इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी की शी।

अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें