Apr 15, 2024

अंकिता लोखंडे ही नहीं, 'बिग बॉस' में जाने से इन एक्ट्रेसेस का भी हुआ बुरा हाल

राहुल यादव

अंकिता लोखंडे से पहले कई ऐसे सेलेब्स रहे हैं, जिसने 'बिग बॉस' में जाने को लेकर खुलासा किया था कि उनकी हेल्थ पर बुरा असर पड़ा है। चलिए बताते हैं उनके बारे में...

Source: Celebs/Insta

हिमांशी खुराना

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हिमांशी खुराना ने खुलासा किया था कि वो डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं। नेगेटिविटी उन पर बुरी तरह से हावी हो गई थी।

Source: Himanshi Khurana/Insta

आयशा खान

आयशा खान, मुनव्वर फारूकी के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में रहीं। शो से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी हेल्थ पर इसका बुरा असर पड़ा था।

Source: Ayesha Khan/Insta

रश्मि देसाई

'बिग बॉस 13' में रश्मि देसाई अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी चर्चा में रहीं। बॉयफ्रेंड अरहान खान के राज खुले, जिसके बाद वो टूट गईं। इसे वो अपनी जिंदगी डार्क फेज मानती हैं।

Source: Rashami Desai/Insta

हिना खान

हिना खान को 'बिग बॉस' में जाने से काफी नेगेटिविटी झेलनी पड़ी थी। शो से एक्ट्रेस को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।

Source: Hina Khan/Insta

कविता कौशिक

कविता कौशिक ने 'बिग बॉस' में जाने पर अफसोस जताया था। उनका मानना है कि शो की वजह से उनकी इमेज को नुकसान पहुंचा था। उनकी इमेज काफी बदल गई थी।

Source: Kavita Kaushik/Insta

सुंबुल तौकीर

सुंबुल तौकीर का नाम शालीन भनोट के साथ जुड़ा था। शो में दोनों अच्छे दोस्त बने थे लेकिन, इसे नेगेटिव दिखाया गया था। उनके कैरेक्टर पर सवाल उठने लगे थे।

Source: Sumbul Toukeer/Insta

टीना दत्ता

टीना दत्ता का नाम भी शालीन भनोट के साथ जुड़ा था। इनके बीच झगड़ा भी देखने के लिए मिला था। एक्ट्रेस को ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी। लोग उनके कैरेक्टर को जज करने लगे थे।

Source: Tina Datta/Insta

‘इंडियन 2’ में दिखेगा 90s का ये मशहूर विलेन, ऐसी है फिल्म की स्टारकास्ट