अभिषेक बच्चन से पहले बॉलीवुड के ये 6 स्टार्स निभा चुके हैं दमदार कोच का किरदार

Aug 04, 2023 Priya Sinha

एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘घूमर’ में क्रिकेट कोच के रोल में नजर आने वाले हैं।

Source: bachchan/insta

यहां जानें अभिषेक बच्चन से पहले और किन 6 एक्टर्स ने पर्दे पर दमदार कोच का रोल प्ले किया है –

Source: bachchan/insta

जय देवगन फिल्म ‘मैदान’ में फुटबॉल के कोच के रोल में नजर आएंगे।

Source: ajaydevgn/insta

फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में शाहरुख खान ने इंडिया की हॉकी टीम के कोच का रोल प्ले किया था।

Source: yrf/insta

आमिर खान ने फिल्म ‘दंगल’ में अपनी बेटियों के कोच बने थे।

Source: aamirkhanproductions/insta

रणदीप हुड्डा ने फिल्म ‘सुल्तान’ में सलमान खान के कोच की भूमिका निभाई थी।

Source: Social Media

फिल्म साला खड़ूस में आर. माधवन कोच के किरदार में नजर आए थे।

Source: Social Media

अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘झुंड’ में फुटबॉल टीम के कोच बने थे।

Source: bachchan/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें