Mar 05, 2024
साउथ सिनेमा के खूंखार विलेन में से एक नास्सर आज 66 वर्ष के हो गए हैं। परदे पर उन्होंने एक से बढ़कर एक किरदार अदा किया लेकिन विलेन के रोल में वो दर्शकों को खूब जमें।
Source: @Nassar/FB
फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत करने से पहले नास्सर एक होटल में वेटर का काम किया करते थे। इसके अलावा भारतीय वायु सेना में भी काम कर चुके हैं।
Source: @Nassar/FB
नास्सर के पिता मेहबूब बाशा का सपना था कि उनका बेटा एक्टर बने। अपने इंटरव्यू में वो बता चुके हैं कि उनके पिता ने न केवल उन्हें सपोर्ट किया बल्कि इसे अपना ही सपना बना लिया।
Source: @Nassar/FB
नास्सर ने फिल्म 'कल्याण अगथिगल' से वर्ष 1985 में साउथ सिनेमा में कदम रखा था। इसके बाद साल 1986 में फिल्म 'वेलाकरण' आई जिसमें उन्होंने 'पौनराज' नाम के विलेन का किरदार निभाया। उनका ये निगेटिव रोल न सिर्फ दर्शकों बल्कि साउथ सिनेमा के फिल्म मेकर्स को भी खूब पसंद आया।
Source: @Nassar/FB
हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब साउथ सिनेमा में उनकी टेढ़ी नाक और बड़े माथे के लिए आलोचना भी झेलनी पड़ी थी।
Source: @kameelanasser/Insta
साउथ सिनेमा के मेगास्टार कमल हासन और नास्सर काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों का एक किस्सा है कि, एक बार नास्सर के बेटे का एक्सीडेंट हो गया था। उस वक्त वो कमल हासन के साथ फिल्म 'उत्तम विलेन' की शूटिंग कर रहे थे। ये खबर मिलते ही कमल हासन ने फिल्म की शूटिंग रोक दी थी।
Source: @kameelanasser/Insta
फिल्म 'बाहुबली' में नास्सर बिज्जलदेव के किरदार में नजर आए थे। उनके इस नेगेटिव किरदार की खूब तारीफ हुई। फिल्म इंडस्ट्री से लेकर दर्शकों तक ने बिजल्लदेव के इस किरदार की खूब तारीफ की।
Source: @Baahubali/FB
नास्सर की फल्मों की बात करे तो उन्होंने 'इरुवर', 'रोजा', 'वीरम’, 'खुशी', 'अंगरक्षक', 'चाची 420', 'रावड़ी राठौर', 'रमैया वस्तावैया', और 'थलाइवी' जैसी बड़ी फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से खूब लोकप्रियता मिली।
Source: @Baahubali/FB
करीना कपूर ने पहना 12 साल पुराना नेकलेस, रॉयल लुक से नहीं हटेगी नजर