नहीं रहें बप्पी लहिरी, यहां जानें निधन की वजह
Source: bappilahiri_official_/insta
Source: bappilahiri_official_/insta
सिंगर एंड कंपोजर
बॉलीवुड के मशहूर गायक और कंपोजर बप्पी लहिरी ने 16 फरवरी, 2022 को दुनिया को अलविदा कह दिया है।
Source: bappilahiri_official_/insta
हिट गानों का रिकॉर्ड
बप्पी लहिरी ने अपनी खूबसूरत आवाज़ से हमेशा लोगों का मनोरंजन किया है और उनके नाम कई हिट गानों का रिकॉर्ड है।
Source: bappilahiri_official_/insta
69 साल में हुई मौत
बप्पी लहिरी ने 69 साल की आयु में मुंबई स्थित क्रिटीकेयर अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली।
Source: bappilahiri_official_/insta
ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्रिया
बप्पी को स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतें थी। उनकी मौत ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्रिया बीमारी के कारण हो गई।
Source: Instagram
ओएसए – एक गंभीर बीमारी
ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्रिया एक क्लीनिकल डिसऑर्डर है जिसमें इंसान जोर-जोर से खर्राटा लेता है और नींद के दौरान उसे बार-बार सांस रुकने की परेशानी भी आती है।
Source: Instagram
ऑक्सीजन की सप्लाई
इस तरह सांस के रूक जाने से शरीर में कुछ पलों के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो जाती है और कार्बन डाई ऑक्साइड शरीर से बाहर नहीं निकल पाता है।
Source: Instagram
अच्छी नींद में परेशानी
ये रात के दौरान कई बार हो सकता है जिसके चलते अच्छी नींद लेना नामुमकिन हो जाता है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें