Source: bharti.laughterqueen/insta
Source: jank_ee/insta
एक्टर नकुल मेहता का बेटा भी कृष्ण जन्माष्टमी के खास मौके पर बाल कृष्ण बना। हमेशा की तरह इस बार भी इस नन्हे बच्चे ने सबका दिल जीत लिया है।
Source: debinabon/insta
देबिना बनर्जी ने भी अपनी नन्ही बेटी लियाना की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वे भगवान कृष्ण की राधा बनी नजर आ रही हैं।
Source: bharti.laughterqueen/insta
कॉमेडियन भारती सिंह के बेटे लक्ष्य बाल कृष्ण रूप में बेहद प्यारे नजर आ रहे हैं। लक्ष्य का ये रूप लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
Source: bharti.laughterqueen/insta
टीवी एक्ट्रेस कीश्वर मर्चेंट ने भी अपने बेटे को बाल कृष्ण बनाया। इस वीडियो में देखिए कैसे उनका बेटा अठखेलियां करता नजर आ रहा है।
Source: realsangitaghosh/insta
टीवी एक्ट्रेस संगीता घोष ने भी अपनी नन्ही बेटी को बाल कृष्ण बनाया है। एक्ट्रेस ने बेटी की प्यारी सी तस्वीर भी साझा की जिसमें वह हंसती-खिलखिलाती नजर आ रही हैं।
Source: itsmekratika/insta
टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने अपनी नन्ही सी जान को बाल कृष्ण बनाया। उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा छुपाते हुए एक फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें