May 17, 2024

'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी' ने भी पास की 10वीं, जानिए लेकर आई हैं कितने मार्कस

Archana Keshri

हाल ही में सीबीएसई (CBSE) ने अपने 10वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी किए हैं। इस बार सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 में 93.60 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।

Source: harshaalimalhotra_03/instagram

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बार सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में मुन्नी का किरदार निभाने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा ​​ने भी 10वीं का एग्जाम दिया था?

Source: harshaalimalhotra_03/instagram

हर्षाली 10वीं के एग्जाम में बढ़िया मार्क्स लेकर आई हैं और अपने मार्क्स से उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो उन्हें आए दिन ट्रोल करते रहे हैं।

Source: harshaalimalhotra_03/instagram

दरअसल, हर्षाली फिल्मों में भले ही नजर नहीं आ रही, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन इंस्टाग्राम पर वह अपने रील्स शेयर करती रहती है।

Source: harshaalimalhotra_03/instagram

एक्टिंग की दुनिया से जुड़े होने के साथ वह कत्थक की क्लास भी लेती हैं। यही वजह है कि लोग उन्हें ट्रोल करते रहते हैं और पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहते रहते हैं।

Source: harshaalimalhotra_03/instagram

लेकिन अब उन्होंने 10वीं में अच्छे मार्क्स हासिल कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। बता दें, हर्षाली ने शूट, डांस क्लास और पढ़ाई में परफेक्ट बैलेंस बनाकर 10वीं की परीक्षा में 83  परसेंट मार्क्स हासिल किए हैं।

Source: harshaalimalhotra_03/instagram

रिजल्ट आने के बाद हर्षाली ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ट्रोलर्स के कमेंट्स दिखाती नजर आ रही हैं। इन कमेंट्स में लोग उनके पढ़ाई और 10वीं में फेल होने की बात कर रहे हैं।

Source: harshaalimalhotra_03/instagram

वीडियो के अंत में हर्षाली ने डांस करते हुए बताया है कि उन्हें 10वीं में 83 पर्सेंट मार्क्स मिले हैं। उन्होंने कैप्शन में यह भी लिखा कि वह पढ़ाई, शूटिंग और डांस को एक साथ बैलेंस कर सकती हैं। अब हर्षाली को उनकी इस अचीवमेंट पर फैंस से भी खूब बधाइयां मिल रही हैं।

Source: harshaalimalhotra_03/instagram

कितनी पढ़ी-लिखी है ऐश्वर्या राय बच्चन, मॉडलिंग के लिए छोड़ दी थी पढ़ाई