कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से वायरल हुए एस्ट्रोनॉमर के CEO-HR के वीडियो पर बादशाह ने ली चुटकी

Jul 19, 2025, 10:28 PM
Photo Credit : ( Badshah/Insta )

वायरल हो रहा है वीडियो

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Photo Credit : ( Badshah/Insta )

एस्ट्रोनॉमर के सीईओ और कंपनी की HR

उस वीडियो में एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन, कंपनी की HR हेड क्रिस्टिन कैबोट को अपनी बांहों में भरे हुए दिखाई।

Photo Credit : ( Badshah/Insta )

वीडियो पर शुरू हुई कंट्रोवर्सी

जैसे ही उनका यह वीडियो वायरल हुआ, हर तरफ इसे लेकर कंट्रोवर्सी होना शुरू हो गई। यहां तक कि उनकी पर्सनल लाइफ में भी दिक्कतें आ गईं।

Photo Credit : ( Badshah/Insta )

बादशाह ने किया रिएक्ट

अब इस मामले में सिंगर-रैपर बादशाह भी कूद पड़े हैं। उन्होंने इस मौके का फायदा उठाते हुए अपने 'अनफिनिश्ड टूर 2025' को प्रमोट किया।

Photo Credit : ( Badshah/Insta )

शेयर किया इंस्टाग्राम पर पोस्ट

बादशाह ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट के फोटो का स्क्रीनशॉट शेयर किया।

Photo Credit : ( Badshah/Insta )

कैप्शन में लिखी ये बात

इसके साथ ही उन्होंने उस स्क्रीनशॉट के कैप्शन में लिखा कि चिंता मत करो, आप अनफिनिश्ड टूर में सुरक्षित हैं, अपने टिकट बुक कर लीजिए।

Photo Credit : ( Badshah/Insta )

सितंबर में होगा बादशाह का टूर

बता दें कि बादशाह सितंबर 2025 में 'द अनफिनिश्ड टूर' के साथ अमेरिका में परफॉर्म करने वाले हैं।

Photo Credit : ( Badshah/Insta )