Bade Achhe Lagte Hain 2: लीड एक्टर नकुल मेहता ने कहा शो को अलविदा, नव्या नवेली नंदा ने कुछ इस अंदाज में किया रिएक्ट

Source: nakuulmehta/insta

Feb 03, 2023

Priya Sinha

लोकप्रिय टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।

Source: nakuulmehta/insta

दरअसल, ‘BALH 2’ के लीड एक्टर नकुल मेहता ने शो को अलविदा कह दिया है।

Source: nakuulmehta/insta

नकुल ने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के जरिए दी हैं।

Source: nakuulmehta/insta

नकुल ने एकता कपूर, दिशा परमार सहित सारे कास्ट एंड क्रू को एक लंबा चौड़ा नोट शेयर कर धन्यवाद कहा है।

Source: nakuulmehta/insta

नकुल के इस थैंकफुल पोस्ट पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं पर जिस कमेंट ने सबका ध्यान आकर्षित किया वे कमेंट बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा का है।

Source: navyananda/insta

नव्या ने भी नकुल के पोस्ट पर कमेंट करते हुए हार्ट इमोजी बनाया है।

Source: nakuulmehta/insta

बता दें ‘BALH 2’ की कहानी में 20 साल का लीप आने वाला है, यही कारण है कि पुरानी स्टार कास्ट शो छोड़ रही है।

Source: nakuulmehta/insta