Jan 12, 2025

2025 में डाकुओं पर बनी 4 फिल्में पर्दे पर मचाएंगी धमाल

Archana Keshri

बॉलीवुड और भारतीय सिनेमा में डाकुओं की कहानियां हमेशा से दर्शकों को रोमांचित करती रही हैं। ‘शोले’ और ‘चंबल के डाकू’ जैसी फिल्मों ने अपने समय में डाकुओं की जिंदगी और उनके संघर्ष को पर्दे पर जीवंत किया। हालांकि, पिछले कुछ समय से डाकुओं पर आधारित फिल्में सिनेमाई दुनिया से गायब सी हो गई थीं।

Source: Still From Film

लेकिन अब 2025 में, डाकुओं पर बनी 4 बड़ी फिल्में पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इन फिल्मों में बड़े सितारे, दिलचस्प कहानियां और दमदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं इन फिल्मों के नाम, उनकी कहानी और स्टारकास्ट के बारे में।

Source: Still From Film

डाकू महाराज

‘डाकू महाराज’ 2025 में रिलीज होने वाली तेलुगु सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण मुख्य भूमिका में हैं, जो एक डाकू की भूमिका निभा रहे हैं।

Source: Still From Film

उनके साथ बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और बॉबी देओल भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। खास बात यह है कि बॉबी देओल इस फिल्म में भी विलेन के किरदार में हैं।

Source: Still From Film

यश

‘यश’ एक हिंदी फिल्म है, जिसे तिग्मांशु धूलिया डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म एक कॉप-डकैत ड्रामा है, जिसमें डकैत और पुलिस के बीच रोमांचक कहानी देखने को मिलेगी।

Source: Still From Film

फिल्म में अरशद वारसी मशहूर डकैत ‘ददुआ’ का किरदार निभा रहे हैं, जो एक समय में बुंदेलखंड में आतंक का पर्याय माने जाते थे। अरशद के साथ प्रतीक गांधी भी मुख्य भूमिका में हैं।

Source: instagram

डकैत: द लव स्टोरी

जैसा कि नाम से ही जाहिर है, ‘डकैत: द लव स्टोरी’ एक डकैत की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है। इस तेलुगु फिल्म के निर्देशक शनील देव हैं। फिल्म में अदिवी शेष, मृणाल ठाकुर, और श्रुति हासन मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Source: Still From Film

यह फिल्म एक डाकू के दिलचस्प और संघर्षपूर्ण जीवन के साथ उसकी प्रेम कहानी को दिखाएगी। फिल्म की पहली झलक पहले ही जारी की जा चुकी है, जिसने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है।

Source: Still From Film

आजाद

‘आजाद’ 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन भी मुख्य भूमिका में हैं।

Source: Still From Film

इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही जारी हो चुका है, जिसमें जबरदस्त एक्शन और ड्रामा की झलक देखने को मिली है। फिल्म 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने जा रही है।

Source: Still From Film

12वीं फेल एक्ट्रेस का दिखा ‘फायर’ लुक, बोलीं- ‘फ्लावर नहीं हूं…’