आयुष्मान से लेकर अनन्या तक, जानिए कितनी पढ़ी लिखी है Dream Girl 2 की स्टारकास्ट

Aug 24, 2023Priya Sinha

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘Dream Girl 2’ इस शुक्रवार 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।

Source: ayushmannk/insta

ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कितनी पढ़ी लिखी है Dream Girl 2 की स्टारकास्ट -

Source: ayushmannk/insta

आयुष्मान खुराना ने पंजाब यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है।

Source: ayushmannk/insta

अनन्या पांडे ने अपनी स्कूलिंग धीरूबाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है।

Source: ananyapanday/insta

परेश रावल काफी पढ़े लिखे हैं। उन्होंने वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र की डिग्री हासिल की है।

Source: Social Media

अन्नू कपूर ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं।

Source: annukapoor/insta

गोवर्धन असरानी ने ग्रेजुएशन की है।

Source: asraniofficial/insta

राजपाल यादव ने अपनी स्कूल की पढ़ाई शाहजहांपुर से की है।

Source: rajpalofficial/insta

विजय राज ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के करोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन की है।

Source: vijayraazoffcial/insta