Feb 04, 2024

World Cancer Day पर आयुष्मान खुराना ने की पत्नी की तारीफ, दिखाए सर्जरी के निशान

Archana Keshri

हर साल 4 फरवरी को 'वर्ल्ड कैंसर दिवस' के रूप में मनाया जाता है। वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है।

Source: ayushmannk/instagram

वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर आयुष्मान खुराना ने अपनी पत्नी और फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप के लिए पोस्ट शेयर कर एक स्पेशल नोट लिखा है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने ताहिरा की सराहना की है।

Source: ayushmannk/instagram

पोस्ट में उन्होंने तस्वीरों की एक एलबम शेयर की है जिसकी शुरुआत एक मिरर सेल्फी से होती है और उसके बाद ताहिरा की सर्जरी के निशान वाली तस्वीर दिखाई देती है।

Source: ayushmannk/instagram

इस तस्वीर में सर्जरी के निशान को फ्लॉन्ट करते हुए ताहिरा कैंसर से अपनी लड़ाई के जज्बे को दिखाती नजर आ रही हैं।

Source: ayushmannk/instagram

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आयुष्मान ने कैप्शन में लिखा, "मैंने पंजाब यूनिवर्सिटी के हट नंबर 14 में चाय और समोसा खिलाकर इस लड़की अपना हमसफर बनाया था। आपको दिल से प्यार।"

Source: ayushmannk/instagram

बता दें, 2019 में ताहिरा कश्यप कैंसर बीमारी से पीड़ित थीं। इसके बाद उनकी मास्टेक्टॉमी प्रक्रिया हुई।

Source: ayushmannk/instagram

हालांकि अब ताहिरा बिल्कुल ठीक हैं। कैंसर को मात देकर आज वो खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं।

Source: ayushmannk/instagram

आयुष्मान और ताहिरा इस बारे में हमेशा खुलकर बात करते आए हैं। बता दें, आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की की शादी को 15 साल से अधिक समय हो गया है। कई मौकों पर दोनों एक-दूसरे की हौसला अफजाई करते हुए दिखते हैं।

Source: ayushmannk/instagram

90s की बिकिनी गर्ल ने 15 की उम्र में दिया था रेप सीन, हुई थी ऐसी हालत