May 04, 2023Priya Sinha
Source: the.kerala.story/insta
Source: ayushmannk/insta
फिल्म ‘बधाई हो’ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की कहानी अधेड़ उम्र के कपल्स के प्रेग्नेंसी पर आधारित है।
बधाई हो
Source: ayushmannk/insta
आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ गंजेपन की समस्या पर बेस्ड है। ये फिल्म एक व्यंग्यात्मक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है।
बाला
Source: akshaykumar/insta
अक्षय कुमार, करीना कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर सोशल कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘गुड न्यूज’ आईवीएफ तकनीक पर आधारित है।
गुड न्यूज
Source: sociallyofficial/insta
नुसरत भरुचा स्टारर फिल्म ‘जनहित में जारी’ में निरोध के प्रयोग के मुद्दे को उठाया गया है। इस फिल्म ने एक महत्वपूर्ण विषय को हंसी मजाक के जरिए लोगों तक पहुंचाने का बखूबी काम किया है।
जनहित में जारी
Source: madhuridixitnene/insta
माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म ‘मजा मा’ भी एक सोशल ड्रामा फिल्म है जो लेस्बियन रिलेशनशिप जैसे गंभर मुद्दे को दर्शकों के सामने हंसी मजाक के रूप में रखती है।
मजा मा
Source: ayushmannk/insta
आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और अन्नू कपूर स्टारर फिल्म ‘विक्की डोनर’ एक बढ़िया सोशल मेसेज देती हैं। इसे आप ओटीटी पर देख सकते हैं।
विक्की डोनर
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें