Jun 16, 2024
अवनीत कौर एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं। महज 22 साल की उम्र में वो काफी नाम कमा चुकी हैं।
Source: Avneet Kaur/Insta
अवनीत ने एक इवेंट में मीडिया संग बात करते हुए अपने वेडिंग प्लान्स पर चर्चा की है। ई-टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने कहा कि लोग अक्सर ये सवाल उनसे करते हैं।
Source: Avneet Kaur/Insta
अवनीत ने कहा कि उन्हें नहीं समझ आता है कि लोग उनकी शादी कराने में इतनी दिलचस्पी क्यों रखते हैं? उन्होंने शादी को लेकर कहा कि इसके लिए अभी बहुत वक्त है।
Source: Avneet Kaur/Insta
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वो पर्सनली लव मैरिज में यकीन रखती हैं लेकिन अगर लव मैरिज के लिए उन्हें पेरेंट्स का आशीर्वाद मिलता है तो फिर ये अरेंज और लव मैरिज दोनों होंगी।
Source: Avneet Kaur/Insta
अवनीत कौर ऐसी ही शादी करना चाहती हैं लेकिन उनका मानना है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें लगता है कि वो अकेले रोने वाली हैं।
Source: Avneet Kaur/Insta
बहरहाल, अवनीत ने अपने करियर की शरुआत डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर' से की थी।
Source: Avneet Kaur/Insta
इसके अलावा वो 'अलादीन' और 'चंद्र नंदिनी' जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।
Source: Avneet Kaur/Insta
अवनीत कौर 'लव की अरेंज मैरिज' में नजर आ रही हैं। इसे जी5 पर 14 जून को रिलीज किया गया है। इसमें सनी सिंह, अनु कपूर और राजपाल यादव अहम रोल में हैं।
Source: Avneet Kaur/insta
शादी से पहले एमी जैक्सन ने प्राइवेट जेट पर की बैचलरेट पार्टी, हॉलीवुड एक्टर है होने वाले पति