Mar 05, 2025

Ind vs Aus मैच के बीच अवनीत कौर, टाइट शर्ट और इन अदाओं पर फिदा हुए फैंस

Vivek Yadav

बॉलीवुड एक्ट्रेस अवीनत कौर एक्टिंग के साथ ही अपने फैशन सेंस को लेकर भी खूब लाइमलाइट में रहती हैं।

Source: @avneetkaur_13/Insta

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं जहां आए दिन अपने हुस्न का जलवा बिखरेती रहती हैं।

Source: @avneetkaur_13/Insta

अवनीत कौर क्रिकेट की भी बहुत बड़ी फैन है। दुनिया के किसी भी कोने में भारत का मैच हो रहा हो एक्ट्रेस ज्यादातर देखने पहुंच ही जाती हैं।

Source: @avneetkaur_13/Insta

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच भी देखने अवनीत कौर दुबाई पहुंची थीं जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

Source: @avneetkaur_13/Insta

अवनीत कौर ने ब्लू कलर की एक शर्ट पहनी है जिसमें वो अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं।

Source: @avneetkaur_13/Insta

इसके साथ एक्ट्रेस ने लाइट ब्राउन कलर का एक ट्राउजर कैरी किया है।

Source: @avneetkaur_13/Insta

बन हेयर, न्यूड शेड लिपस्टिक, ग्लैम मेकअप, गुच्ची का हैंडबैग और इस काले चश्में में अवनीत कौर एक से बढ़कर एक कातिलाना पोज देती दिखीं।

Source: @avneetkaur_13/Insta

अवनीत कौर की इन अदाओं पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कॉम्प्लीमेंट्स दे रहे हैं।

Source: @avneetkaur_13/Insta

मुंबई से भागे, खूब शराब पी, जब पॉपुलैरिटी से डर गए थे अभय देओल