Mar 05, 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस अवीनत कौर एक्टिंग के साथ ही अपने फैशन सेंस को लेकर भी खूब लाइमलाइट में रहती हैं।
Source: @avneetkaur_13/Insta
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं जहां आए दिन अपने हुस्न का जलवा बिखरेती रहती हैं।
Source: @avneetkaur_13/Insta
अवनीत कौर क्रिकेट की भी बहुत बड़ी फैन है। दुनिया के किसी भी कोने में भारत का मैच हो रहा हो एक्ट्रेस ज्यादातर देखने पहुंच ही जाती हैं।
Source: @avneetkaur_13/Insta
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच भी देखने अवनीत कौर दुबाई पहुंची थीं जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
Source: @avneetkaur_13/Insta
अवनीत कौर ने ब्लू कलर की एक शर्ट पहनी है जिसमें वो अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं।
Source: @avneetkaur_13/Insta
इसके साथ एक्ट्रेस ने लाइट ब्राउन कलर का एक ट्राउजर कैरी किया है।
Source: @avneetkaur_13/Insta
बन हेयर, न्यूड शेड लिपस्टिक, ग्लैम मेकअप, गुच्ची का हैंडबैग और इस काले चश्में में अवनीत कौर एक से बढ़कर एक कातिलाना पोज देती दिखीं।
Source: @avneetkaur_13/Insta
अवनीत कौर की इन अदाओं पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कॉम्प्लीमेंट्स दे रहे हैं।
Source: @avneetkaur_13/Insta
मुंबई से भागे, खूब शराब पी, जब पॉपुलैरिटी से डर गए थे अभय देओल