Sep 11, 2023Vivek Yadav
शाहरुख खान की फिल्म जवान इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म में डायरेक्टर एटली कुमार का कैमियो भी है। एटली से पहले ये डायरेक्टर भी अपनी ही फिल्म में कैमियो कर चुके हैं।
Source:@atlee47/Insta
साउथ के जाने-माने डायरेक्टर्स में से एक एटली कुमार फिल्म 'जवान' के निर्देशक हैं। इस फिल्म के गाने 'जिंदा बंदा' में उनका कैमियो है।
Source:@atlee47/Insta
एटली कुमार
अनुराग कश्यप 'अग्ली' और 'देव डी' संग कई और फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
Source:Anurag Kashyap 2.0/FB
अनुराग कश्यप
प्रभुदेवा अपनी फिल्म 'वांटेड' के गाने 'जलवा','आर राजकुमार' के 'गंदी बात' और 'राउडी राठौर' के गाने 'चिंता ता ता' में डांस करते नजर आ चुके हैं।
Source:@prabhudevaofficial/Insta
प्रभुदेवा
फिल्म 'ओम शांति ओम' को फराह खान ने डायरेक्ट किया था। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर इसी फिल्म में उन्होंने कैमियो भी किया था।
Source:@farahkhankunder/Insta
फराह खान
फिल्म 'सत्याग्रह' के डायरेक्टर प्रकाश झा इस फिल्म में एक्टिंग करते भी दिखे थे। इसके अलावा 'जय गंगाजल' में भी वो पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आए थे।
Source:@prakashjproductions/Insta
प्रकाश झा
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें