Mar 24, 2024
फेमस सिंगर आतिफ असलम अपनी बेटी की तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने लंबे समय के बाद बेटी का चेहरा पहली बार रिवील किया है।
Source: Atif Aslam/Insta
आतिफ ने बेटी हलीमा का चेहरा उसके पहले जन्मदिन के मौके पर रिवील किया है। इसके बाद उनकी बेटी की क्यूटनेस की चर्चा होने लगी।
Source: Atif Aslam/Insta/Raha File photo
आतिफ असलम ने हाल ही में अपनी बेटी का पहला बर्थ डे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर हलीमा का चेहरा दिखाया है।
Source: Atif Aslam/Insta
हलीमा की क्यूटनेस की तुलना रणबीर कपूर की लाडली राहा से हो रही है। सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज खूब वायरल हो रही है।
Source: file-express-photo
फोटोज में हलीमा की क्यूटनेस देखने लायक है और उनकी मासूमियत ने सभी का दिल चुरा लिया है। तस्वीरों में आतिफ अपनी बेटी को गोद में लिए प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।
Source: file-express-photo
फोटो में दो चोटी के साथ हलीमा पर से हर किसी की नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है। फैंस उनकी क्यूटनेस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
Source: file-express-photo
हलीमा की क्यूटनेस की तारीफ फैंस तो कर ही रहे हैं साथ ही कह रहे हैं कि वो क्यूटनेस के मामले में राहा से कम नहीं लगती हैं।
Source: file-express-photo
आपको बता दें कि साल 2013 में आतिफ असलम ने सारा भरवाना से लाहौर में निकाह किया था। हलीमा के अलावा आतिफ असलम के दो बेटे भी हैं, जिनका नाम अब्दुल अहाद और आर्यन असलम है।
Source: Atif Aslam/Insta
जन्मदिन पर भतीजे को गोद में लेकर मंदिर पहुंचीं कंगना रनौत, किए मां शक्ति के दर्शन