Source: ashutosh_ramnarayan/insta

महेश भट्ट ने आशुतोष राणा को सेट से निकलवा दिया था बाहर, जानें क्यों?

Nov 10, 2022

Priya Sinha

Source: ashutosh_ramnarayan/insta

55वां जन्मदिन

एक्टर आशुतोष राणा 10 नवंबर, 2022 को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Source: ashutosh_ramnarayan/insta

दमदार एक्टर

बॉलीवुड के दमदार एक्टर्स में से एक हैं आशुतोष। वे अपने हर किरदार में जान फूंक देते हैं।

Source: ashutosh_ramnarayan/insta

सेट से निकाले गए हैं बाहर

आशुतोष राणा ने खुद इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था कि उन्हें एक बार फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट के सेट से बाहर निकाला गया था।

Source: ashutosh_ramnarayan/insta

पांव छूना पड़ा भारी

दरअसल, आशुतोष एक बार महेश भट्ट से मिलने उनके सेट पर गए थे और तब उन्होंने महेश भट्ट के पांव छू लिए थे। बस इसी बात पर महेश भट्ट भड़क उठे थे और उन्होंने एक्टर को बाहर निकलवा दिया।

Source: ashutosh_ramnarayan/insta

क्या था पैर छूने का कारण

वहीं, एक बार महेश भट्ट ने आशुतोष राणा से पैर छूने का कारण पूछा तब एक्टर ने जवाब दिया कि बड़ों के पैर छूना उनके संस्कार में है, जिसे वे छोड़ नहीं सकते हैं।

Source: ashutosh_ramnarayan/insta

‘स्वाभिमान’ में मिला काम

आशुतोष के पैर छूने का कारण सुनकर महेश भट्ट काफी इंप्रेस हुए थे और उन्होंने एक्टर को टीवी शो ‘स्वाभिमान’ में काम दिया था।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

सिर्फ अपनी डेब्यू फिल्म में हिट रहीं ये 6 एक्ट्रेसेस