May 28, 2023shreya-tyagi
Source:@rupalibaruavidyarthi/Insta
दिग्गज एक्टर आशीष विद्यार्थी इस वक्त जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं।
Source:@ashishvidyarthi1/Insta
आशीष विद्यार्थी ने बीते 25 मई को असम की रहने वालीं रूपाली बरुआ संग दूसरी शादी रचाई है।
Source:@rupalibaruavidyarthi/Insta
अभिनेता ने बॉलीवुड से लेकर तेलुगु, तमिल, कन्नड़, और मलयालम फिल्मों में भी अपने बेहतरीन अभिनय का कमाल दिखाया है।
Source:@ashishvidyarthi1/Insta
Source:@ashishvidyarthi1/Insta
आशीष अब तक 11 अलग-अलग भाषाओं में लगभग 300 फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्मों के जरिए वे मोटी कमाई करते हैं।
खबरों की मानें तो आशीष विद्यार्थी की नेट वर्थ 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 82 करोड़ रुपये है।
Source:@ashishvidyarthi1/Insta
Source:@ashishvidyarthi1/Insta
इससे अलग एक्टर की मंथली इनकम करीब 10 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशीष एक फिल्म के लिए 25 लाख से 1 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं।
Source:@ashishvidyarthi1/Insta
बात अगर रूपाली बरुआ की करें, तो रिपोर्ट्स में उनकी कुल संपत्ति करीब 1 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 8 करोड़ रुपये बताई गई है।
Source:@rupalibaruavidyarthi/Insta
Source:@rupalibaruavidyarthi/Insta
रूपाली मॉडलिंग असाइनमेंट, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करती हैं।