Apr 24, 2024

पिया के रंग में रंगीं आरती सिंह, संगीत के फंक्शन में हुईं रोमांटिक

गुंजन शर्मा

वह बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी कर रही हैं और इस शादी से बेहद खुश हैं।

Source: jansatta

उनके संगीत फंक्शन की तस्वीर सामने आई हैं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

Source: jansatta

आरती ने ग्रीन कलर का लहंगा पहना है और उनके हाथों में ढेर सारी मेहंदी लगी है।

Source: jansatta

वहीं उनके मंगेतर डार्क ब्लू कलर की गोल्डन जरी वर्क वाला इंडो वेस्टर्न आउटफिट पहना है।

Source: jansatta

आरती इस फंक्शन में दीपक के काफी क्लोज दिखीं।

Source: jansatta

कभी वह अपने होने वाले पति के बाल ठीक करती दिखीं तो कभी आरती ने उनके गाल चूमे।

Source: jansatta

भाई कृष्णा अपनी बहन की शादी को लेकर काफी खुश हैं।

Source: jansatta

कृष्णा हर भाई की तरह सारी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

Source: jansatta

एक ही लोकेशन पर शूट हुई थीं ये फिल्में, इस लिस्ट में शामिल है अजय देवगन की भी मूवी