Mar 15, 2025
एक्ट्रेस आरती सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
Source: @artisingh5/Insta
बीते साल उन्होंने बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी की थी और शादी के बाद इस कपल की ये साथ में पहली होली थी।
Source: @artisingh5/Insta
जिसे दोनों ने खूब एन्जॉय किया। एक-दूसरे को कलर लगाया और इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की।
Source: @artisingh5/Insta
इस फोटो में एक्ट्रेस रेड कलर की साड़ी पहन पति दीपक के साथ गन से गुलाल उड़ाते हुए नजर आ रही हैं।
Source: @artisingh5/Insta
वहीं, आरती के पति दीपक चौहान येलो कलर के कुर्ते में दिखाई दिए। दोनों के ये वाली फोटोज फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।
Source: @artisingh5/Insta
इन फोटोज को शेयर करते हुए आरती ने कैप्शन में लिखा कि हमारी पहली होली और लास्ट में दिल वाली इमोजी भी लगाई।
Source: @artisingh5/Insta
इसके अलावा आरती ने बीते दिन भी काफी सारी फोटोज और वीडियो शेयर की थी, जिसमें दोनों रंगों में रंगे हुए नजर आए।
Source: other
एक तस्वीर में ये कपल रोमांटिक होते हुए भी दिखाई दिया। इसमें दीपक ने अपनी पत्नी आरती को गोद में उठाया हुआ था।
Source: @artisingh5/Insta
आलिया-रणबीर ने बेटी राहा की फोटो क्लिक करने को लेकर पैपराजी को दी ये सलाह