Mar 15, 2025

शादी के बाद आरती सिंह ने ससुराल में मनाई पहली होली, देखें तस्वीरें

Rajshree Verma

एक्ट्रेस आरती सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

Source: @artisingh5/Insta

बीते साल उन्होंने बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी की थी और शादी के बाद इस कपल की ये साथ में पहली होली थी।

Source: @artisingh5/Insta

जिसे दोनों ने खूब एन्जॉय किया। एक-दूसरे को कलर लगाया और इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की।

Source: @artisingh5/Insta

इस फोटो में एक्ट्रेस रेड कलर की साड़ी पहन पति दीपक के साथ गन से गुलाल उड़ाते हुए नजर आ रही हैं।

Source: @artisingh5/Insta

वहीं, आरती के पति दीपक चौहान येलो कलर के कुर्ते में दिखाई दिए। दोनों के ये वाली फोटोज फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।

Source: @artisingh5/Insta

इन फोटोज को शेयर करते हुए आरती ने कैप्शन में लिखा कि हमारी पहली होली और लास्ट में दिल वाली इमोजी भी लगाई।

Source: @artisingh5/Insta

इसके अलावा आरती ने बीते दिन भी काफी सारी फोटोज और वीडियो शेयर की थी, जिसमें दोनों रंगों में रंगे हुए नजर आए।

Source: other

एक तस्वीर में ये कपल रोमांटिक होते हुए भी दिखाई दिया। इसमें दीपक ने अपनी पत्नी आरती को गोद में उठाया हुआ था।

Source: @artisingh5/Insta

आलिया-रणबीर ने बेटी राहा की फोटो क्लिक करने को लेकर पैपराजी को दी ये सलाह