Nitin Desai ने ही तैयार किया था इन बड़ी फिल्मों का सेट, जीत चुके हैं 4 नेशनल अवॉर्ड

Aug 02, 2023Vivek Yadav

Source:Nitin Chandrakant Desai/FB

Source:Nitin Chandrakant Desai/FB

बॉलीवुड के जाने माने आर्ट डिजाइनर नितिन देसाई ने अपने ही ND स्टूडियो में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। कई बड़ी फिल्मों के सेट तैयार करने वाले नितिन देसाई 4 नेशनल अवॉर्ड जीत चुके थे।

Source:Nitin Chandrakant Desai/FB

फिल्मों और सीरियल के अलावा उन्होंने कई राजनीति पार्टियों के लिए भी स्टेज तैयार किया था। आर्ट डिजाइनर के साथ वो एक्टर, फिल्ममेकर, सेट डिजाइनर और प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में भी जाने जाते थे।

Source:Nitin Chandrakant Desai/FB

साल 2005 में नितिन देसाई ने मुंबई से करीब 60 किलोमीटर दूर करजत में ND स्टूडियो की स्थापना की जिसमें कई बड़ी फिल्मों का सेट तैयार हुआ।

ND स्टूडियो के थे मालिक

Source:Nitin Chandrakant Desai/FB

नितिन देसाई अब तक 178 से भी ज्यादा फिल्मों का सेट डिजाइन किया था। जोधा अकबर का सेट उन्होंने ही तैयार किया था जो उस वक्त के सबसे बड़े और सबसे महंगे सेट में से एक था।

जोधा अकबर का सेट

Source:Nitin Chandrakant Desai/FB

'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' के लिए 70 के दशक के मुंबई शहर का सेट नितिन देसाई ने ही डिजाइन किया था।

Source:Nitin Chandrakant Desai/FB

देवदास, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, पानीपत, मुन्नाभाई MMBBS, लगे रहो मुन्ना भाई, दोस्ताना, परिंदा, आ गले लग जा, अकेले हम अकेले तुम, दिलजले, माचिस, लगान और इश्क जैसी कई और सुपरहिट फिल्मों के आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ही थे।

इन फिल्मों के आर्ट डायरेक्टर

Source:Nitin Chandrakant Desai/FB

नितिन देसाई को पहला राष्ट्रीय पुरस्कार साल 1999 में आई फिल्म 'डॉ बाबासाहेब अंबेडकर' के लिए मिला। इसके बाद दूसरा 'हम दिल दे चुके सनम', तीसरा 'लगान' और चौथा अवॉर्ड 'देवदास' के लिए मिला था।

नेशनल अवार्ड

Source:Nitin Chandrakant Desai/FB

हम सब एक हैं, दाउद: फन ऑन द रन और हेलो जय हिंद जैसी कई फिल्मों में एक्टिंग कर चुके थे। साल 2011 में आई फिल्म 'हेलो जय हिंद' को उन्होंने ही डायरेक्ट किया था।

एक्टर और डायरेक्ट

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें