Jan 09, 2025

अरमान मलिक ने शेयर की कॉकटेल पार्टी की तस्वीरें

Rajshree Verma

जाने-माने सिंगर अरमान मलिक 2024 के आखिर में शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ के साथ शादी रचाई है।

Source: @armaanmalik/Insta

अब वह अपनी शादी के फंक्शन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने मेहंदी की फोटोज शेयर की थीं और अब उन्होंने कॉकटेल पार्टी की झलक दिखाई है।

Source: @armaanmalik/Insta

ये तस्वीरें फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं। सिंगर ने अपनी इस व्हाइट कॉकटेल पार्टी को 'बिग बो अफेयर' नाम दिया है। कपल ने ये पार्टी उनके पेट को डेडिकेट की थी।

Source: @armaanmalik/Insta

एक तस्वीर में आशना ने एक लेटर लिया हुआ था, जिस पर चीयर्स फ्रॉम टोफू लिखा हुआ था और उनके केक पर भी कुत्ता बना था।

Source: @armaanmalik/Insta

इन फोटोज में सिंगर अरमान मलिक और उनकी पत्नी आशना श्रॉफ भी रोमांटिक पोज देते हुए नजर आए।

Source: @armaanmalik/Insta

फोटो शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा कि जब से हमने शादी के बारे में बात करना शुरू किया, हम दोनों ने अपने कॉकटेल के लिए एक ही आईडिया शेयर किया। हमने खुद को व्हाइट कपड़ों में ही सोचा था।

Source: @armaanmalik/Insta

अपने मेहंदी फंक्शन में भी ये कपल कई खूबसूरत लग रहा था। उस समय अरमान ब्लैक आउटफिट में दिखाई दिए थे। वहीं, आशना बैंगनी लहंगे में थीं।

Source: @armaanmalik/Insta

आशना और अरमान लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अरमान ने 2023 में आशना को प्रपोज किया और फिर कुछ समय बाद दोनों ने सगाई की थी।

Source: @armaanmalik/Insta

कौन है RJ Mahvash? जिसे बताया जा रहा युजवेंद्र की मिस्ट्री गर्ल