अर्जुन-मलाइका ने पूल में किया जबरदस्त वर्कआउट, देखें वीडियो

Source: arjunkapoor/insta

Source: arjunkapoor/insta

फिटनेस फ्रीक

मलाइका अक्सर अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों अर्जुन कपूर भी मलाइका के साथ रहकर फिटनेस पर ध्यान देने लग गए हैं, जो उनकी तस्वीरों में साफ झलकता है।

Source: arjunkapoor/insta

पानी के अंदर वर्कआउट

इस वीडियो में दोनों पानी के अंदर वर्कआउट करते दिख रहे हैं। मलाइका और अर्जुन पूल के अंदर साइकिलिंग का पूरा मजा ले रहे हैं।

Source: arjunkapoor/insta

मुश्किल वर्कआउट

कहा जाता है कि पानी के अंदर किया जाने वाला वर्कआउट काफी मुश्किल होता है। लेकिन इसके बावजूद दोनों बड़ी ही शानदार तरह से साइकिलिंग करते दिख रहे हैं।

Source: arjunkapoor/insta

फैंस ने की तारीफ

मलाइका और अर्जुन का ये पानी के अंदर वर्कआउट का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वे उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Source: arjunkapoor/insta

मालदीव में वेकेशन

दोनों मालदीव में छुट्टियां बिताने गए थे। जहां से दोनों ने खूब सारी तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें