पेरिस में मलाइका अरोड़ा संग सगाई करेंगे अर्जुन कपूर! जल्द होगी शादी

Feb 21, 2023Priya Sinha

Source: malaikaaroraofficial/insta

बोल्ड लुक्स की मलिका मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है।

Source: malaikaaroraofficial/insta

रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि बी-टाउन का ये सुपर हॉट कपल अगले हफ्ते पेरिस में सगाई रचा सकता है।

Source: malaikaaroraofficial/insta

बता दें कि इस बात की जानकारी ट्रेड एक्सपर्ट उमैर संधू ने एक ट्वीट के जरिए दी है। उमैर संधू ने ट्विटर पर लिखा है - "बॉलीवुड से बड़ी ब्रेकिंग सामने आई है। मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अगले हफ्ते पेरिस में इंगेजमेंट करने वाले हैं।"

Source: malaikaaroraofficial/insta

उमैर संधू के इस ट्वीट के बाद फैंस में खलबली सी मच गई है और लोग मलाइका-अर्जुन को बधाइयां दे रहे हैं।

Source: malaikaaroraofficial/insta

हालांकि, अभी तक मलाइका और अर्जुन ने अपनी सगाई को लेकर कुछ नहीं कहा है पर दोनों के फैंस इस खबर से बेहद खुश हैं।

Source: malaikaaroraofficial/insta

बता दें मलाइका और अर्जुन एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं। दोनों ने साल 2019 में अपने रिश्ते को सोशल मीडिया के जरिए जगजाहिर किया था।

Source: malaikaaroraofficial/insta