अर्जुन कपूर ने बेचा अपना 4बीएचके फ्लैट, मलाइका से हुए दूर

Source:@arjunkapoor/Insta

दमदार एक्टर

अर्जुन कपूर बॉलीवुड के दमदार एक्टर हैं। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से एक खास पहचान बनाई है।

Source:@arjunkapoor/Insta

मलाइका संग अफेयर

अर्जुन एक्टिंग से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अर्जुन खुद से 12 साल बड़ी मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हैं।

Source:@arjunkapoor/Insta

मलाइका के घर के बगल में फ्लैट

अर्जुन मलाइका के इश्क में ऐसे डूबे कि उन्होंने पिछले साल मलाइका के घर के पास बांद्रा वेस्ट स्थित 81 औरेट बिल्डिंग में 4BHK फ्लैट खरीदा था लेकिन अब उन्होंने इस फ्लैट को बेच दिया है।

Source:@arjunkapoor/Insta

इतने में बेचा फ्लैट

अर्जुन ने इस फ्लैट को 16 करोड़ रुपये में बेचा है जबकि उन्होंने इसे 20 करोड़ रुपये में खरीदा था।

Source:@arjunkapoor/Insta

स्क्वायर फीट

उनका ये फ्लैट 4364 स्क्वायर फीट में बना हुआ है।

Source:@arjunkapoor/Insta

जूहू में रहते हैं अर्जुन

अर्जुन कपूर इस समय जूहू स्थित रहेजा ऑर्चिड बिल्डिंग में रह रहे हैं।

Source:@arjunkapoor/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

रणवीर सिंह के प्यार में पागल हुईं उर्फी जावेद, सेकेंड वाइफ बनने के लिए हैं तैयार