मलाइका अरोड़ा संग शादी को लेकर अर्जुन कपूर ने कही ये बड़ी बात

Source: arjunkapoor/insta

Source: arjunkapoor/insta

पावर कपल

बॉलीवुड के पावर कपल में से एक हैं मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर।

Source: koffeewithkaran7/insta

बड़ी अपडेट

कॉफी विद करण के सीजन 7 में भाई-बहन की जोड़ी अर्जुन और सोनम कपूर ने हिस्सा लिया जिसमें अर्जुन ने एक बड़ा अपडेट दे डाला।

Source: arjunkapoor/insta

शादी का सवाल

करण जौहर ने अपने शो में अर्जुन से उनकी शादी करने की योजना के बारे में सवाल किया, जिसका जवाब सुनकर सब हैरान रह गए।

Source: arjunkapoor/insta

शादी का नहीं है कोई प्लान

अर्जुन ने साफ शब्दों में जवाब देते हुए कहा कि - ‘अभी मेरी शादी करने का कोई प्लान नहीं है, अभी सिर्फ हम अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं...’

Source: arjunkapoor/insta

करियर पर फोकस

अर्जुन ने ये साफ कह दिया है कि वे अभी सिर्फ और सिर्फ अपने करियर पर ही ध्यान देना चाहते हैं क्योंकि लॉकडाउन और कोविड ने उनके करियर को हिलाकर रख दिया है।

Source: arjunkapoor/insta

रियलिस्टिक इंसान हैं अर्जुन

अर्जुन ने खुद को एक रियलिस्टिक इंसान बताया है और वे प्रोफेशनल रूप से खुद को थोड़ा और स्टेबल बनाना चाहते हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

आमिर खान के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं ये टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस