Alia Bhatt की प्राइवेसी में खलल डालने के बाद इन बॉलीवुड स्टार्स ने दिया साथ

Feb 22, 2023Priya Sinha

Source: aliaabhatt/insta

दरअसल, अभी हाल ही में आलिया भट्ट की कुछ तस्वीरें चोरी-छिपे एक मीडिया पोर्टल के दो लोगों ने क्लिक कर ली, जिसे जानने के बाद आलिया भड़क गई हैं।

Source: aliaabhatt/insta

दरअसल, अभी हाल ही में आलिया भट्ट की कुछ तस्वीरें चोरी-छिपे एक मीडिया पोर्टल के दो लोगों ने क्लिक कर ली, जिसे जानने के बाद आलिया भड़क गई हैं।

Source: aliaabhatt/insta

आलिया ने इसको लेकर मुंबई पुलिस से मदद की गुहार भी लगाई है। वहीं, इस खबर के सामने आने के बाद बॉलीवुड स्टार्स आलिया के साथ खड़े नजर आए।

Source: aliaabhatt/insta

पहले अर्जुन कपूर ने आलिया के पक्ष में बात लिखी, उन्होंने इसको 'एकदम शर्मनाक' बताया।

Source: arjunkapoor/insta

अर्जुन कपूर

तो वहीं, अनुष्का शर्मा ने अपने साथ हुई फोटो लेने की घटना को जोड़कर एक पोस्ट लिखा और आलिया भट्ट का समर्थन किया।

Source: anushkasharma/insta

अनुष्का शर्मा

करण जौहर ने भी प्राइवेसी को लेकर काफी कुछ लिखा।

Source: karanjohar/insta

करण जौहर

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी इस घटना की जमकर निंदा की है।

Source: janhvikapoor/insta

जाह्नवी कपूर