May 26, 2024

जब बॉलीवुड की 'डांस गुरु' सरोज खान से भिड़ गई थीं श्वेता तिवारी, मशहूर कोरियोग्राफर ने ऐसे दिया था जवाब

Archana Keshri

वैसे तो रियलिटी शो में जजों के बीच की केमिस्ट्री अक्सर कैमरे पर अच्छी दिखती है, लेकिन आज हम आपको उस शो के बारे में बता रहे हैं जहां दो जजों के बीच घमासान मच गया था।

Source: Shweta Tiwari/Facebook

दरअसल, हम बात कर रहे हैं भोजपुरी रियलिटी डांस शो 'डांस संग्राम' की। इस शो को सरोज खान जज कर रही थीं। वहीं, संभावना सेठ और श्वेता तिवारी की टीम आमने सामने होती है।

Source: express-archives

इसी दौरान श्वेता तिवारी और सरोज खान के बीच बहस हो जाती है। बता दें, दिवंगत सरोज खान ने बॉलीवुड के लगभग हर बड़े और छोटे कलाकारों के साथ काम किया है।

Source: Shweta Tiwari/Facebook

पूरी इंडस्ट्री सरोज खान की कोरियोग्राफी का लोहा मानती है। लेकिन इस भोजपुरी रियलिटी डांस शो में जो उनके साथ हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया। इस शो में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी उन्हें ही डांस सिखाने लगी थीं।

Source: express-archives

दरअसल हुआ यूं कि शो में परफॉर्मेंस के बाद जब सरोज खान कंटेस्टेंट की तारीफ कर रही थीं तो श्वेता ने उन्हें टोक दिया और कंटेस्टेंट के डांस में खामियां निकालने लगीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने जो कहा और जिस तरीके से कहा वहीं डांस गुरु के साथ बहस की वजह बन गई।

Source: express-archives

श्वेता ने कंटेस्टेंट से कहा, "मुझे आपके इस एक्ट ने इतना इंप्रेस नहीं किया, आपने प्रॉप को अपने डांस में नहीं जोड़ा। आप एक्टिंग में डांस डाल रहे थे ना कि डांस में एक्टिंग।"

Source: Shweta Tiwari/Facebook

श्वेता के इतना कहते हीं सरोज खान ने गुस्से में कहा, "यहां मैं श्वेता जी से सहमत नहीं हूं, क्योंकि उन्होंने हर स्टेप नाचकर किया है, एक्टिंग मुझे नहीं दिखाई दी। आप उनसे वापस रिपीट कराइए, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।"

Source: express-archives

सरोज खान ने यह भी कहा कि अगर उन्हें डांस गलत लगा है तो वो सामने जाएं और परफॉर्म करके दिखाएं कि डांस कैसा होना चाहिए। हालांकि कंटेस्टेंट ने दोबारा वही परफॉर्मेंस दी और लोगों ने खूब तालियां बजाई थी।

Source: express-archives

इस परफॉर्मेंस को देखने के बाद श्वेता तिवारी का मुंह लटका हुआ दिखाई दिया। श्वेता ने एक स्टेप को लेकर कंटेस्टेंट को काफी कुछ कहा था, लेकिन वहां मौजूद कोई भी शख्स उनकी बातों से सहमत नजर नहीं आया।

Source: Shweta Tiwari/Facebook

इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और लोगों ने सरोज खान को डांस सिखाने और उनके जजमेंट को गलत बताने पर श्वेता की खूब आलोचना की थी।

Source: Shweta Tiwari/Facebook

जाह्नवी कपूर को आज भी है श्रीदेवी का इंतजार, कहा – ‘मां घूमने गई हैं वापस आएंगी’