लग्जरी लाइफ जीती हैं अर्चना पूरन सिंह, करती हैं लाखों में कमाई, जानिए नेट वर्थ

कपिल शर्मा जल्द ही 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से वापसी करने वाले हैं। यह शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस शो की खासियत यह है कि करीब 7 साल बाद कपिल और सुनील ग्रोवर की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर नजर आएगी।

30 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाले इस शो में पहले की तरह इस बार भी अर्चना पूरन सिंह ठहाके लगाने के लिए तैयार हैं। वह इस शो पर भी अपनी कुर्सी संभालती दिखाई देंगी।

अर्चना पूरन सिंह ने मिस ब्रिगेंजा के नाम से मशहूर होने के बाद कॉमेडी शो में अपनी खास पहचान बनाई है। कॉमेडी शो में जोक्स पर अर्चना जोर-जोर से ठहाके मारती हुई नजर आती हैं।

हालांकि शो के हर एपिसोड के लिए वो मोटी फीस चार्ज करती हैं। कभी बी ग्रेड फिल्मों में अपना करियर शुरू करने वाली अर्चना आज आलीशान लाइफ जीती हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा शो के हर एपिसोड के लिए वो करीब 10 लाख रुपये फीस लेती हैं। शो के तीसरे सीजन के लिए उन्होंने 8 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।

अर्चना अपने पति और एक्टर परमीत सेठी के साथ मुंबई के मड आइलैंड में रहती हैं। यहां एक्ट्रेस के पास बेहद आलीशान बंगला है, जिसमें उनकी जरूरत के हिसाब से हर लग्जरी चीज शामिल की गई है।

आलीशान बंगले के अलावा उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं। उनके पास बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज जैसी कई लग्जरी कारें हैं।

अर्चना पूरन सिंह के नेटवर्थ की बात करें तो वह 200 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।