Jul 03, 2024
अरबाज खान अकसर अपनी पत्नी शूरा के साथ मुंबई की सड़कों पर स्पॉट होते हैं।
Source: jansatta
कभी ये दोनों रेस्टोरेंट के बाहर दिखते हैं तो कभी शॉपिंग स्टोर के।
Source: jansatta
मगर इस बार ये लोग मैटरनिटी क्लीनिक के बाहर स्पॉट हुए।
Source: jansatta
अरबाज और शूरा मंगलवार की शाम मैटरनिटी क्लीनिक से बाहर निकलते हुए दिखे।
Source: jansatta
देखते ही पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और सवाल किया कि क्या कोई गुडन्यूज है?
Source: jansatta
शूरा ने धीरे से अरबाज से कुछ कहा और वह कार की चली गईं।
Source: jansatta
अरबाज ने भी इस सवाल का जवाब नहीं दिया।
Source: jansatta
इससे कयास लग रहे हैं कि कपल जल्द ही गुडन्यूज देने वाला है।
Source: jansatta
‘मैं उस आदमी से नफरत करती हूं’ वड़ा पाव गर्ल ने बताया बचपन का दर्दनाक सच