Jan 17, 2024

12 साल में ही ऐश्वर्या के बराबर हो गई आराध्या बच्चन की हाइट, जानिए कैसे

Suneet Kumar Singh

अराध्या बच्चन ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी हैं।

Source: instagram

बच्चन परिवार में जन्म के बाद से ही अराध्या अकसर चर्चा में रही हैं।

Source: instagram

अराध्या अकसर अपनी मां के साथ पब्लिक प्लेस या पार्टी में नजर आती हैं।

Source: instagram

12 साल में ही अराध्या की लंबाई ऐश्वर्या के करीब पहुंच चुकी है।

Source: instagram

अराध्या की फिटनेस के पीछे अच्छी डाइट के साथ ही जेनेटिक्स का भी हाथ है।

Source: instagram

अराध्या की मां, पिता और दादा सब की हाइट बहुत अच्छी है।

Source: instagram

12 साल की उम्र में अभिषेक, ऐश्वर्या, अमिताभ से लेकर श्वेता बच्चन तक की हाइट बहुत अच्छी थी।

Source: instagram

यही कारण है कि अराध्या की हाइट भी काफी अच्छी है।

Source: instagram

जिस तरह से अराध्या की लंबाई बढ़ रही है उससे संभव है कि वह अपने पिता से भी लंबी होंगी।

Source: instagram

बेहद खूबसूरत हैं आइरा खान की बहन, 2 फिल्मों में रहीं लीड एक्ट्रेस