Apr 04, 2024

अप्रैल में OTT पर धमाल मचाएंगी साउथ की ये 7 फिल्में

Vivek Yadav

अप्रैल में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई साउथ की फिल्में स्ट्रीम होने वाली हैं। इसमें भीमा से लेकर हनुमान तक का नाम शामिल है।

Source: @Gopichand /FB

भीमा

साउथ स्टार गोपीचंद की फिल्म भीमा 5 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम हो रही है।

Source: @Gopichand /FB

प्रेमालु

ये मलयालम फिल्म 12 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉट स्टार रिलीज हो रही है।

Source: disney+ hotstar

लाल सलाम

रजनीकांत स्टारर फिल्म लाल सलाम भी इसी महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है। हालांकि, डेट अब तक सामने नहीं आई है।

Source: @aishwaryarajini/Insta

लांबासिंगी

ये तेलुगू फिल्म 2 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम हो चुकी है।

Source: disney+ hotstar

गामी

ये फिल्म जी5 पर 12 अप्रैल को देखी जा सकती है।

Source: @Dayanand Reddy/FB

सायरन

कीर्ति सुरेश स्टारर फिल्म सायरन 11 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम हो रही है।

Source: disney+ hotstar

हनुमान

ये तेलुगू फिल्म 5 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉट स्टार रिलीज होगी।

Source: @Teja Sajja/FB

‘पैसों के लिए शादी की’ ये ताने सुन चुकीं जूही चावला की नेटवर्थ जानकर हो जाएंगे हैरान