Jun 16, 2025

अपू्र्वा मखीजा ने लिया सलमान खान से पंगा!

राहुल यादव

अपूर्वा मखीजा इन दिनों करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' को लेकर चर्चा में हैं। लोग इस शो को काफी पसंद कर रहे हैं। इसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए।

अपूर्वा इस शो में पहले एपिसोड से ही छाई हुई हैं। उन्होंने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का हाल ही में सफर खत्म किया, जो कि शो के ट्रेटर्स में से एक थे।

अपूर्वा ने अपने यूट्यूब चैनल पर 'द ट्रेटर्स' की पूरी कहानी सुनाई। उन्होंने बताया कि उन्हें शो के बारे में कोई आइडिया नहीं था। उन्होंने इसके लिए कई इंटरव्यूज दिए थे फिर सेलेक्ट हुई थीं।

यूट्यूबर ने इसी दौरान सलमान खान के शो 'बिग बॉस' को भी ट्रोल किया और बताया कि वह ज्यादा टीवी शो नहीं देखती थीं क्योंकि उनकी मां देखने नहीं देती थीं।

'रिबेल किड' के नाम से फेमस अपूर्वा कहती हैं कि उनकी मम्मी 'बिग बॉस' को लेकर कहती थीं कि अगर देखेंगी तो उन्हें गाली देने की आदत लग जाएगी।

वह सवाल करती हैं कि अब क्या बन चुकी हैं? अभी भी गाली देने की आदत है। वह अफसोस जताते हुए कहती हैं कि इससे बढ़िया उनकी मम्मी 'बिग बॉस' देखने देतीं।

इतना ही नहीं, अपूर्वा ने 'द ट्रेटर्स' को सलमान के शो से बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि इस गेम शो में दिमाग लगाते हैं। 'बिग बॉस' के जैसे गाली नहीं दिया जाता।

आपको बता दें कि 'द ट्रेटर्स' को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर हर गुरुवार को स्ट्रीम किया जाता है। इसके पहले तीन एपिसोड रिलीज हो चुके हैं।

राम कपूर ने खरीदी Lamborghini Urus SE SUV, जानें कितनी है कीमत?