May 03, 2025

'तुम्हारी मम्मी भी गुंडी थी', अपने बच्चों को ये बताना चाहती थीं अपूर्वा मखीजा

Rajshree Verma

विवाद के बाद से सुर्खियों में अपूर्वा

'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद से सुर्खियों में आईं अपूर्वा मुखिजा अब एक इंटरव्यू को लेकर लाइमलाइट में हैं।

इंटरव्यू में की कई बातें

दरअसल, अपूर्वा हाल ही में यूट्यूब चैनल 'युवा' पर दिखाई दीं, जहां उन्होंने बताया कि कैसे इस विवाद के बाद उनकी मां को रेप की धमकियां मिली थीं।

पैपराजी मोमेंट चाहती थीं अपूर्वा

साथ ही उन्होंने यह भी शेयर किया कि वह हमेशा से एक वायरल पैपराजी मोमेंट चाहती थीं, जिसे उनके बच्चे देखे।

अपूर्वा जी कुछ बोलिए

इंटरव्यू में अपूर्वा ने बात करते हुए कहा कि मैं हमेशा चाहती थी कि मीडिया में मेरा एक वीडियो हो, जिसमें पैपराजी चिल्ला रहे हों 'अपूर्वा जी कुछ बोलिए'।

बच्चों को दिखाना चाहती थीं अपूर्वा

मैं सोचती थी कि मैं इसे अपने बच्चों को दिखाऊंगी कि तुम्हारी मम्मी भी अपने समय में गुंडी थी।

इंस्टाग्राम पर क्यों किया अनफॉलो

साथ ही जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर सभी को अनफॉलो क्यों किया, तो अपूर्वा ने कहा कि मुझे लगा कि मैं टेलर 'मदर' स्विफ्ट हूं।

जीरो पोस्ट रखना चाहती थीं अपूर्वा

अपूर्वा ने आगे कहा कि मैं जीरो पोस्ट, जीरो फॉलोइंग रखूंगी और फिर एक रैप वीडियो डालूंगी।

शादी के 5 महीने बाद पिता बनने वाले हैं नागा चैतन्य?